अविनाश श्रीवास्तव
पटना। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को एक बार फिर पार्टी विधानमंडल दल का नेता चुन लिया गया। मुख्यमंत्री के सरकारी आवास एक अणे मार्ग में जदयू के नवनिर्वाचित विधायकों और विधान पार्षदों की आज हुई बैठक में नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से पार्टी विधानमंडल दल का नेता चुन लिया गया। नीतीश कुमार के अब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के चारों घटक दलों की बैठक में राजग विधानमंडल दल का नेता चुने जाने की औपचारिकता पूरी होने के बाद वह आज ही राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। बैठक में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी, महासचिव आरसीपी सिंह और वरिष्ठ नेता बिजेंद्र प्रसाद यादव भी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.