वडोदरा। गुजरात के वडोदरा शहर की बाहरी इलाके में बुधवार की सुबह एक मिनी ट्रक के एक अन्य ट्रक से टकराने की घटना में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए। हताहत हुए सभी लोग मिनी ट्रक में सवार थे। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। वडोदरा के पुलिस आयुक्त आर. बी. ब्रह्मभट्ट ने बताया कि हादसा वाघोडिया सर्कल पर हुआ जब मिनी ट्रक के चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि जिन 11 लोगों की मौत हुई वे सभी सूरत शहर के वराछा इलाके के थे और पंचमल जिले के पावागढ़ जा रहे थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। मोदी ने एक ट्वीट संदेश में कहा, “वडोदरा में हुई सड़क दुर्घटना से दुखी हूं। इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति मेरी संवेदनाएं। प्रार्थना है कि इस हादसे में घायल हुए लोग जल्द ठीक हो जाएं। दुर्घटना स्थल पर प्रशासन हर संभव मदद और सहयोग कर रहा है।”
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.