कल्याण भारती सेवा संस्थान ने जरूरतमंदों को बाटें कपड़े और महिलाओं व बच्चों पर हो रहें अपराधों पर कि चिंता व्यक्त
बागपत/बड़ौत। कल्याण भारती सेवा संस्थान के द्वारा कश्यप चौपाल ग्राम बावली में आर्थिक दृष्टि से पिछड़े परिवारों के बच्चों को कपड़े वितरित किये गये। संस्थान की और से पात्र परिवारों को जनकल्याण सम्बंधी सरकारी योजनाओं से लाभ दिलाने हेतु आवश्यक सहायता प्रदान करने का आस्वाशन दिया गया। संस्थान के प्रबन्ध निदेशक गोपी चन्द सैनी ने महिलाओं एवं बच्चों के प्रति बढ़ते सामाजिक अपराधों पर चिंता व्यक्त करते हुये कहा कि आज भारतीय समाज की सामाजिक व्यवस्था इतनी असंवेदनशील हो गयी है, कि मानवता व्यक्ति के स्वभाव से समाप्त होती जा रही है, जिसका अंदाजा छोटे-छोटे बच्चों के प्रति हो रहे अपराधों से लगाया जा सकता है। मानव समाज में यह क्रूरता संस्कार हिनता और मानवतावादी दृष्टिकोण के अभाव के कारण ही आती है, जिससे व्यक्ति असंवेदनशील होकर मानव मानव में भेद करने लगता है, और समाज के बेबश वह निसहाय वर्ग के लोगों को इसका सामना करना पड़ता है। उन्होंने बच्चों को राष्ट्र की शक्ति बताते हुये उनको उत्तम शिक्षा के साथ-साथ उत्तम संस्कार व नैतिकता के स्वभाविक ज्ञान के विषय में भी लोगों को जागरूक किया, और कहा कि बच्चों में उत्तम संस्कार और नैतिकता का विकास एक सामाजिक दायित्व है, जिसके लिए बच्चों के परिवार की मुख्य भूमिका होती है। आज समाज में जितनी भी सामाजिक समस्याएं या अपराध हो रहें है, वह सब संस्कारहीनता के कारण रही सामाजिक व मानवीय असंवेदनशीलता के कारण हो रहें हैं। लोग अपने समुदायिक्त वह बेतुके अमानवीय उद्देश्यों के लिये समाज के निर्बल निसहाय लोगों का मनमाने ढंग से शोषण कर रहें हैं, जिसके कारण सारी मानवता शर्मसार हो रही है। हम सभी को यह अवश्य ध्यान में रखना चाहियें कि आज का बच्चा भविष्य का जिम्मेदार नागरिक होने वाला है। अतः उसे दूषित होने से बचाना अति आवश्यक है।
कार्यक्रम में उपस्थित संस्थान के सहयोगी सदस्य हेमचंद जैन ने संस्थान की कार्य शैली को बताते हुये पीड़ित गरीब परिवारों की आवश्यक सहायता के लिये संस्थान की और से आस्वासन दिया, और जानकारी दी कि वस्त्र वितरण कार्यक्रम संस्थान का निरन्तर चलने वाला एक धर्मार्थ कार्यक्रम है, जिसे समय समय पर संस्थान की व्यवस्था नुसार पर आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम का संचालन करते हुऐ संस्थान की महिला प्रशिक्षण प्रभारी श्रीमती सिमा ने संस्थान द्वारा चलाये जा रहें कार्यक्रम स्वावलंबी नारी के उद्देश्य के विषय में महिलाओं को जानकारी देते हुये कार्यक्रम से जुड़कर लाभ लेने के लिये कहा। कार्यक्रम में उपस्थित सहयोगी गण- रमेश, डॉ0 बिल्लू, राजेश, बबिता, रविता, सविता, प्रियंसी आदि सहयोगी रहें।
गोपी चन्द सैनी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.