सोमवार, 30 नवंबर 2020

अवैध कब्ज की एसडीएम से शिकायत की

हंसराज शर्मा

बलरामपुर। उतरौला थाना कोतवाली उतरौला अंतर्गत विद्युत उप केंद्र उतरौला में तैनात संविदा कर्मी लाइनमैन की पत्नी अनीता मोनू मिश्रा ने कोतवाली, उप जिलाधिकारी उतरौला को लिखित शिकायती पत्र देकर एवं राज्य महिला आयोग अध्यक्ष को पत्र भेजकर पीड़ित के मकान पर किए गए अवैध कब्जा को खाली करा कर विधिक कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

आरोप है कि पीड़िता ने नगर के मोहल्ला पटेल नगर स्थित अपने मकान को उतरौला निवासी अशोक कुमार को किराए पर दिया था। पिछले तेइस अक्टूबर को किराएदार से मकान खाली करा लिया गया और चौबीस अक्टूबर को पीड़िता ने दैनिक घरेलू उपयोगी वस्तुओं को मकान में रखकर ताला लगा दिया। 
चौबीस अक्टूबर को ही रात लगभग 11:30 बजे उतरौला निवासी संतोष कुमार, धर्मवीर, कुनक्के, प्रेम शंकर चौरसिया, राजेंद्र ने दबंगई व गुंडई के बल पर जबरन पीड़िता के मकान का ताला तोड़ घर का सामान निकाल ले गए तथा संतोष कुमार पुत्र लक्ष्मी प्रसाद ने अवैध रूप से मकान पर अपना कब्जा जमा लिया।शिकायत का संज्ञान लेते हुए उप जिलाधिकारी उतरौला अरुण कुमार गौड़ ने एसएचओ उतरौला को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।                            

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...