हरिद्वार-राहगीरों को अश्लील इशारे करते हुए आठ महिलाएं गिरफ्तार
हरिद्वार। रेलवे स्टेशन के निकट यात्रियों को अश्लील इशारे कर रही 8 महिलाओं को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक ये सभी महिलाएं देह व्यापार से जुड़ी हुई है। पूर्व में भी हरिद्वार कोतवाली पुलिस कई महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से हरिद्वार पुलिस को सूचना मिल रही थी। कि रेलवे स्टेशन के इर्द-गिर्द कुछ महिलाएं एकत्र हो जाती है। तथा वहां से गुजर रहे राहगीरों को अश्लील इशारे करतीं हैं।
एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय के दिशा निर्देशन में महिला दरोगा लक्ष्मी मनौला तथा मायापुर चौकी प्रभारी संगीता कंडारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन के समीप छापेमारी कर 8 महिलाओं को अश्लील इशारे करते हुए रंगे हाथ दबोचा।
पुलिस महिलाओं को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक यह महिलाएं उत्तर प्रदेश के बरेली शाहजहांपुर ,रायवाला , देहरादून तथा श्यामपुर की रहने वाली हैं। उन्होंने बताया इनमें से कुछ पूर्व में भी गिरफ्तार हो चुकी हैं।
पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई महिलाओं ने बताया है। कि आर्थिक तंगी के चलते घर चलाने के लिए वह गलत काम करती हैं। बताया आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.