राणा ऑबरॉय
चंडीगढ़। केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब की विधानसभा में बिल लाया गया है। इसी मुद्दे पर सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कुछ विधायकों के साथ राष्ट्रपति से मिलने पहुंचे। लेकिन राष्ट्रपति ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया। राष्ट्रपति के इनकार के बाद अब राजघाट पर पूरी पंजाब सरकार धरने पर बैठेगी। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ऐलान किया है कि राष्ट्रपति ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया है, जिसके बाद वह बुधवार को तमाम मंत्री और विधायकों के साथ धरने पर बैठेंगे। मुख्यमंत्री विधयकों का नेतृत्व करेंगे। पंजाब के तमाम मंत्री और विधायक पहले पंजाब भवन में इकट्ठा होंगे और वहां से सीधा राजघाट जाएंगे। राष्ट्रपति से समय न मिलने को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने असंवैधानिक बताया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.