शुक्रवार, 6 नवंबर 2020

अधिकारी पर लगाया अवैध खनन का आरोप

अतुल त्यागी, प्रवीण कुमार


हापुड़ में जोर शोरों से चल रहा है अवैध खनन का काम पीड़ितों ने लगाया खनन अधिकारी पर मिलीभगत कर खनन कराने का आरोप


हापुड़। मामला जनपद के थाना धौलाना क्षेत्र के गांव देहरा का है। जहां दो लोगों ने महीनों से चल रहे अवैध खनन की हापुड़ एडीएम से शिकायत की है, शिकायतकर्ता खालिद और मुशाहिद ने बताया धौलाना क्षेत्र के देहरा गांव में गुलाबठी  मसूरी रोड पर बनाए गए इसाक पेट्रोल पंप के लिए खेत से मिट्टी उठाने की फर्जी परमिशन, आसिफ के नाम से कराई गई है। मिट्टी उठाने के लिए मात्र 10 डंफर की अनुमति ली गई है। जबकि पेट्रोल पंप का कार्य काफी समय पहले ही पूरा हो गया है। और पेट्रोल पंप भी पूरी तरह संचालित है, लेकिन पेट्रोल पंप के लिए आसिफ के नाम से ली गई फर्जी परमिशन की आढ में अवैध खनन रातों को जोर शोर से चल रहा है। जिसकी शिकायत एडीएम से की गई है, वही मीडिया को दिए गए अपने वर्जन में शिकायतकर्ता होने बताया खेत मालिक ने खनन अधिकारी की सांठगांठ के चलते, अवैध खनन का काम जोरों से चला रखा है। रातों-रात डंपर मिट्टी उठाते हैं, और फैक्ट्रियों सहित प्लॉट में भराव करते हैं। जिससे पूरे इलाके में धूल का तांडव हो रहा है, रास्ते भी डंपर से टूट रहे हैं पंडित ने बताया अगर खनन अधिकारी को फोन कर शिकायत करते हैं तो खनन अधिकारी बदतमीजी से पेश आते हुए अपना फोन स्विच ऑफ कर लेते हैं। अब देखना यह है अधिकारी फर्जी तरीके से ली गई परमिशन और जिस खेत से मिट्टी उठाई गई है उसका मुआयना कर सांठगांठ करने वाले अधिकारियों। और फर्जी तरीके से परमिशन कराने वाले लोगों पर क्या कार्रवाई करते हैं।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की  कविता गर्ग  मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड अदाकारा नम्रता मल्ला ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ...