आठ महीनों के लंबे इंतज़ार के बाद नगर निगम की बोर्ड बैठक होगी आज
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। महीनों के लंबे इंतजार के बाद आज मंगलवार को नगर निगम की बोर्ड बैठक आयोजित की जाएगी। ऐसा पहली बार होगा जब निगम की बोर्ड बैठक, निगम कार्यालय के बाहर आयोजित की जाएगी। सोशल डिस्टेन्सिंग की मजबूरी के चलते इस बार यह बैठक मेरठ रोड स्थित आरकेजीआईटी कॉलेज में आयोजित की जायेगी। बोर्ड बैठक सुबह ग्यारह बजे आयोजित होगी और बोर्ड बैठक में पूर्व में हुई बोर्ड बैठक के प्रस्तावों को प्रमुखता से शामिल किया जायेगा। नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर का कहना है कि बोर्ड बैठक में नये प्रस्तावों को बोर्ड बैठक की अध्यक्ष मेयर आशा शर्मा के अनुमोदन के बाद रखा जायेगा। सभी प्रस्तावों पर चर्चा के बाद उन्हें सर्वसम्मति से पास कराने का प्रयास जायेगा। बोर्ड बैठक में शून्य हुई बोर्ड बैठक के प्रस्तावों को भी सम्मिलित किया जायेगा। बोर्ड बैठक सभी एक सौ दस पार्षदों के सोशल डिस्टेंसिंग से बैठने की व्यवस्था की गई है। हमेशा की तरह यह बैठक भी हंगामेदार होने के आसार हैं और संभावना जताई जा रही है कि कई नए घोटाले सामने आ सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.