रविवार, 29 नवंबर 2020

7 हजार से कम में बढ़िया क्वालिटी स्मार्टफोन

7 हजार रुपये से कम हैं बजट और लेना चाहते हैं दमदार कैमरा क्वालिटी का स्मार्टफोन तो जरुर पढ़े ये खबर


बजट स्मार्टफोन के लिए पॉपुलर कंपनी itel ने इसी हफ्ते अपने vision 1 स्मार्टफोन का नया वेरिएंट 3 जीबी रैम+32जीबी स्टोरेज लॉन्च किया है। अच्छी बात ये है कि इतनी कम कीमत होने के बावजूद इसमें दमदार बैटरी कुल 3 कैमरे दिए गए हैं। रेडमी 9A- शाओमी का रेडमी 9A कम बजट में हॉट सेलिंग फोन है। ये फोन अभी लॉन्च हुआ है और कस्टमर्स को काफी पसंद आ रहा है। इसका स्टार्टिंग मॉडल 7 हजार रुपये से शुरु है और थोड़े ज्यादा फीचर्स वाले फोन महंगे हैं। 6.53 की एचडी फोन स्क्रीन( स्क्रीन में रीडिंग मोड भी)हीलियो जी25 ऑक्टाकोर प्रोसेसर13 मेगापिक्सल मेन कैमरा और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमराफोन सी ब्लू, मिडनाइट ब्लैक और नेचर ग्रीन के कलर में मिल रहा है। रेडमी 7A- शाओमी कंपनी का रेडमी 7A भी बजट वाले स्मार्टफोन में एक अच्छा ऑप्शन है। इसके बेसिक मॉडल की कीमत 7 हजार रुपये से कम है हालांकि ज्यादा रैम और मेमोरी वाला फोन थोड़ा महंगा है। फोन ने मैट ब्लू, मैट ब्लैक, मैट गोल्ड कलर ऑप्शन5.45 इंच की एचडी फोन स्क्रीन है12 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 5MP का सेल्फी कैमराक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर4000 mAh लाइपॉलिमर की बैटरी सैमसंग गैलेक्सी M01 Core- सैमसंग गैलेक्सी M01 Core कम बजट में बेस्ट स्मार्टफोन है। सैमसंग जैसा बड़ा ब्रांड होने के साथ साथ इसके फीचर्स काफी शानदार हैं और कीमत 7 हजार रुपये से कम है।
1GB रैम और 16 जीबी मेमोरी वाले फोन की कीमत 5499 रुपये2जीबी रैम और 32 जीबी मेमोरी वाले फोन की कीमत 6499 रुपयेफोन में ब्लू, ब्लैक और रेड कलर के ऑप्शन।           


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...