रविवार, 29 नवंबर 2020

6 प्रेग्नेंट महिलाओं के साथ शादी में पहुंचे युवक

छह प्रेग्नेंट महिलाओं के साथ शादी में पहुंचे युवक की सच्चाई, जानकर खिसक जाएगी पैरों के नीचे से जमीन


एबूजा। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर बहुत तेजी के साथ वायरल हो रही है जिसमें एक युवक छह प्रेग्नेंट महिलाओं के साथ दिखाई दे रहा है। इस युवके बारे में सोशल मीडिया पर कई तरह की बाते चल रही हैं। कुछ लोग इसे अय्याश किस्म का बिजनेसमैन बता रहे हैं तो कुछ लोगों का मानना है कि, ये फोटो अलग-अलग गर्भती महिलाओं की हैं जिन्हें एडिट करके एक साथ जोड़ दिया गया है। तो आइये हम आपको बताते हैं कि, आखिर इस फोटो की सच्चाई क्या है। दरअसल, जो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें युवक छह औरतों के साथ एक शादी के समारोह में पहुंचा था। खास बात यह है कि वह शख्स उन 6महिलाओं के गर्भ में पल रहे बच्चों के पिता होने का दावा कर रहा था। प्रीटी माइक नाम के शख्स की तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। बताया जाता है कि यह शख्स नाइजीरिया का रहने वाला है और प्लेबॉय के रूप में काफी फेमस है। ऐसा पहली बार नहीं है कि यह शख्स इन दिनों चर्चा में आया है बल्कि इससे पहले भी वह चर्चाओं में रह चुका है। उल्लेखनीय है कि महिलाओं की आपत्तिजनक फोटो को शेयर करने के चलते यह साल 2017 में गिरफ्तार किया जा चुका था। इंटरनेट पर वायरल हुई यह तस्वीरें उस वक्त की है जब प्रीति माइक अपने एक्टर दोस्त विलियम्स उचेम्बा की शादी में पहुंचा था, जहां छह गर्भवती महिलाएं भी उसके साथ थीं।
प्रीटी माइक की पॉपुलरटी को देखते हुए कई लोगों ने इंस्टाग्राम पर यह कहा कि उन्होंने दूल्हा दुल्हन की इंपॉर्टेंस का मजा किरकिरा कर दिया है, क्योंकि सभी प्रीटी माइक की ही चर्चा कर रहे हैं।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...