मंगलवार, 24 नवंबर 2020

5वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में इजाफा

लगातार पांचवें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में हुआ इजाफा


नई दिल्‍ली। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत में इजाफा का असर घरेलू बाजार भी पड़ा है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने लगातार पांचवें दिन भी पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा किया है। इसी के साथ दिल्‍ली में पेट्रोल 6 पैसे प्रति लीटर और डीजल 16 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है।


चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के भाव
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के चार महानगरों दिल्‍ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत बढ़कर क्रमश: 81.59 रुपये, 88.29 रुपये, 84.64 रुपये और 83.15 रुपये प्रति लीटर हो गया है। डीजल का भाव भी बढ़कर क्रमश: 71.41 रुपये, 77.90 रुपये, 76.88 रुपये और 74.98 रुपये प्रति लीटर हो गया है।


अन्‍य प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
चार महानगर के अलावा, नोएडा में पेट्रोल 82.04 रुपये, रांची में 81.17 रुपये, लखनऊ में 81.96 रुपये और पटना में 84.20 रुपये प्रति लीटर के दाम पर मिल रहा है। डीजल की बात करें तो नोएडा में डीजल 71.86 रुपये, रांची में 75.60 रुपये, लखनऊ में 71.80 रुपये और पटना में 76.94 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड 45 डॉलर पार... गौरतलब है कि इसके पहले तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार 48 दिनों तक कोई बढ़ोतरी नहीं की थी। लेकिन, पिछले पांच दिनों में ही पेट्रोल 95 पैसे प्रति लीटर महंगा हो चुका है। वहीं, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड 45 डॉलर के पार चला गया है। मध्यप्रदेश के शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं-।        


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...