पुलिस ने मुठभेड़ में 50 हजार क्रिमिनल का किया अंत
वाराणसी। पुलिस और बदमाशों के बीच वाराणसी के रिंग रोड़ के निकट मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ के दौरान पुलिस 50 हजार के इनामी अपराधी को अपनी गोली का स्वाद चखाने में कामयाब रही। अपराधी के घायल होने के बाद पुलिस द्वारा बदमाश को चिकित्सालय ले जाया गया। जहाँ डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक अपराधी का एक साथी अंधेरा का लाभ उठाकर फरार होने में कामयाब रहा। मुठभेड़ के वक्त ही दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए। जिनका इलाज चिकित्सालय में चल रहा है।
वाराणसी के पुलिस कप्तान अमित पाठक ने जानकारी दी कि पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि दो अपराधी किसी घटना को अंजाम देने निकले है। पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार करने के लिये चेकिंग अभियान चलाया। उसी दौरान एक काले रंग के अपाचे बाईक पर दो बाईक सवार आते दिखाई दिये। पुलिस ने उन्हें रूकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस ने बदमाशों को जवाब देते हुए फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने मुठभेड़ में अपनी गोली से बदमाश मोनू चौहान को घायल कर दिया। बदमाश मोनू चौहान के एक गोली बाएं पैर और दूसरी सिर में लगी। जिसे पुलिस द्वारा चिकित्सालय ले जाया गया। जहाँ डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गौरतलब है। कि गोइठहां में व्यापारी से लूट और हत्या का आरोपित मोनू उर्फ मोनी उर्फ अरविंद चौहान पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था। जिसे आज वाराणसी पुलिस ने ढेर कर दिया है। मृतक बदमाश मोनू चौहान पर 50 हजार रुपये का इनाम था। एक लाख रुपये इनाम घोषित करने की संस्तुति की गई थी। मृतक बदमाश मोनू चौहान का साथी अनिल यादव अंधेरे का लाभ उठाकर फरार होने में कामयाब रहा। मुठभेड़ में पांडेयपुर चौकी प्रभारी राजकुमार पांडेय और क्राइम ब्रांच के सिपाही विनय सिंह को भी गोली लगी है। दोनों पुलिसकर्मियों जख्मी होने पर उन्हें चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.