मंगलवार, 24 नवंबर 2020

40 ट्रेनों का संचालन को हरी झंडी मिलींं

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्‍ली। भारतीय रेलवे ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के लंबे आंदोलन के बाद अब पंजाब से गुजरने वाली तीन दर्जन से ज्‍यादा यात्री ट्रेनें फिर से शुरू कर दी हैं। इससे रेल यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। दरअसल, शनिवार को पंजाब के सीएम कैप्‍टन अमरिंदर सिंह  और किसान संगठनों के बीच हुई बैठक में रेल रोको आंदोलन  को 23 नवंबर 2020 से 15 दिन के लिए रोकने पर सहमति बन गई थी। इसके बाद रेलवे ने आज पंजाब के लिए 40 ट्रेनों को पटरी पर उतार दिया है। बता दें कि नए कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब और हरियाणा के किसान संगठन 24 सितंबर से रेल रोको आंदोलन कर रहे थे।













रेलवे ने बताया कि किसानों की सहमति के बाद अब 40 ट्रेनों का फिर से संचालन शुरू कर दिया गया है। हालांकि, अब भी कई ट्रेनों को पूरी तरह रद्द किया गया है। इसके अलावा कई ट्रेनों को आंशिक रूप से भी रद्द किया गया है। बता दें कि किसान संगठन दो महीने से ट्रैक पर धरना दे रहे थे, जिसकी वजह से रूट पूरी तरह से बंद पड़ा था। किसानों से बैठक के बाद पंजाब सरकार ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को चिट्ठी लिखकर कहा था कि ट्रेनों का संचालन नहीं होने से जम्मू-कश्मीर में सेना के जवानों को जरूरी सामान की आपूर्ति में दिक्‍कत होगी। साथ ही पंजाब के पॉवर प्लांट को भी कोयले की सप्लाई की जरूरत है। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने इस पर कहा था कि प्रदेश में ट्रेनों का संचालन तभी शुरू होगा, जब राज्‍य सरकार सभी ट्रेनों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।


रेलवे ने बताया कि नई दिल्‍ली-ऊना हिमाचल एक्‍सप्रेस, मुंबई सेंट्रल-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल, बिलासुपर-जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल, धनबाद-फिरोजपुर एक्सप्रेस स्पेशल, ऊना हिमाचल-नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल, फिरोजपुर-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल, पाटलीपुत्र-चंडीगढ एक्सप्रेस स्पेशल, चंडीगढ-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस स्पेशल, जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस स्पेशल, भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल, फिरोजपुर-पटना एक्सप्रेस स्पेशल, पटना-फिरोजपुर एक्सप्रेस स्पेशल, हावड़ा-जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल, जम्मूतवी-हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल, चंडीगढ़-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल, गोरखपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल, अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल, सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल, दरभंगा-जलंधर एक्सप्रेस स्पेशल समेत तीन दर्जन से ज्‍यादा ट्रेनें पूरी तरह बहाल कर दी गई हैं। इनमें वैष्णो देवी कटड़ा-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल, वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस स्पेशल, वैष्णो देवी कटड़ा-कोटा एक्सप्रेस स्पेशल, वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल और नई दिल्ली-वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस स्पेशल भी शामिल हैं।                       


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...