बिहार में चार विधानसभा क्षेत्रों (चिरैया, सुगौली, बथनहा और खजौली) में चुनावी जनसभाओं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया सम्बोधित
अविनाश श्रीवास्तव
पटना। बिहार में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने चार विधानसभा क्षेत्रों (चिरैया, सुगौली, बथनहा और खजौली) में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित किया। रक्षामंत्री ने कहा कि यह उत्साह देख कर मेरा यह विश्वास पक्का हो गया है कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है। कांग्रेस- राजद के पास विकास का कोई ऐजेंडा नहीं है। बिहार के विकास के बिना भारत का विकास संभव नहीं होगा। राजनीति में नेता के पास दूरदृष्टि होनी चाहिए। मोदी ने पहला काम किया कि सबका बैंकों में खाता खोला गया। किसी ने नहीं सोचा कि घर घर में शौचालय होना चाहिए लेकिन मोदी ने ऐसा सोचा और गाँव-गाँव में हमारे माता-बहनों को दिक़्क़त नहीं हो उसके लिए घर-घर में शौचालय बनवाया। पुलवामा हमले पर कांग्रेस द्वारा भद्दी बात कही जाती थी। प्रधानमंत्री मोदी पर शक किया जाता था। तीन दिन पहले पाकिस्तान के असेम्ब्ली में खुद पाकिस्तान के मंत्री ने खुलासा किया कि पुलवामा में क्या हुआ था। अब कांग्रेस के लोग क्यूँ चुप है? गिलगित-बाल्टिस्तान पर पाकिस्तान ने अवैध क़ब्ज़ा किया हुआ है। पाकिस्तान अब गिलगित-बाल्टिस्तान को राज्य बनाने जा रहा है। हमारी सरकार ने दो टूक शब्दों में कहा है कि गिलगित-बाल्टिस्तान समेत पूरा पाक भारत का अभिन्न अंग है।
हम लोग नहीं चाहते थे भारत का विभाजन हो लेकिन हो गया। जो हिंदू-सिख-बौद्ध पाकिस्तान में रह गए और उनके साथ कैसा सुलूक होता रहा है, इसकी जानकारी आपको भी है। हमने वहाँ पर मज़हबी उत्पीड़न झेल रहे अल्पसंख्यकों के लिए नागरिकता क़ानून बनाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.