योगी सरकार का बड़ा फैसला- 25 से 30 नवम्बर तक इस जिले की सीमा रहेगी सीज
अतुल त्यागी
हापुड। गढ़मुक्तेश्वर पर प्रतिवर्ष लगने वाला कार्तिक पूर्णिमा मेला इस बार नहीं लग पाएगा। इसके लिए अभी से हापुड़ प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत गढ़ से लगने वाली सभी जिलों की सीमाओं पर बैरिकेटिंग की जा रही है। एसडीएम गढ़ विजय वर्धन सिंह तौमर के अनुसार 25 से 30 नवंबर तक गढ़ में आंशिक रूप से लॉक डाउन रहेगा। इस अवधि में यातायात पर प्रतिबंधित रहेगा सिर्फ आवश्यक सेवाओं को ही छूट रहेगी। यानी साफ है कि, गढमुक्तेश्वर के गंगा घाट पर लॉक डाउन रहेगा जिसके चलते किसी को भी गंगा घाट के पास जाने की अनुमति नहीं होगी। कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए यह निर्णय किया। सरकार के इन कड़े फैसलों का कारण यह है कि देश में सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य होने के बावजूद यहां पर कोरोना की स्थिति बिगड़ती जा रही है। यहबलग बात है कि सरकारी प्रयासों और कार्रवाई से काफी हद तक इस पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। अब योगी सरकार ने एक और कड़ा फैसला लेते हुए हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर में 25 से 30 नवम्बर तक लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया है। सूत्रों के अनुसार गढ़मुक्तेश्वर में 25 से 30 नवम्बर तक 6 दिनों के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है। यहां पर गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं। इस बार कार्तिक पूर्णिमा 30 नवंबर को है। ऐसे में इस बार कोरोना संकट के दौरान भी यहां भारी भीड़ ना जुट जाए और लोगों में संक्रमण की आशंका बढ़ जाने से रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन ने यह फैसला लिया है। इस दौरान यहां केवल शादी के लिए आने वाले वाहनों को छूट दी जाएगी।
कोरोना के चलते इससे पहले गंगा स्थान पर लगने वाले मेला को प्रशासन द्वारा स्थगित किया जा चुका है। लोगों को एक स्थान पर जुटने से रोकने के लिए इसके बाद से पूरे हापुड़ जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस दौरान दीप दान के लिये आने वालों को छूट दी जा सकती है। बताया जा रहा है कि गंगा स्नान के लिए विभिन्न जिलों से लाखों की संख्या में लोग पहुंचते हैं। प्रशासन द्वारा लोगों को यहां पहुंचने से रोकने के लिए मेरठ, हापुड, बुलंदशहर, मुरादाबाद, गजरौला, संभल, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद जैसे जिलों में स्नान करने के लिए आने वालों को रोकने के लिए पत्र भेजा गया है। इसके अलावा मेरठ, बुलंदशहर, नोएडा और गाजियाबाद की सीमा पर बेरिकेडिंग की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.