20 हजार से अधिक की आबादी वाले गाँव पाएंगे शहरी सुविधा मिलेगा नगर पालिका परिषद का दर्जा
संदीप मिश्र
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीस हजार से अधिक आवादी वाली ग्राम पंचायतो को लेकर किया बड़ा एलान। लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने 20,000 से अधिक आबादी वाले ग्राम पंचायतों या एक लाख से अधिक आबादी वाली ग्राम पंचायतो को नगर पालिका परिषद बनाकर शहरी दर्जा देने जा रही है। इसके लिए नगर विकास विभाग को 31 दिसंबर तक इसके लिए मोहलत दी गई है। जनगणना का काम इसके बाद शुरु होने की संभावना है। राज्य सरकार बड़े गांव और आबादी वाले क्षेत्रों में बेहतर नागरिक सुविधाएं देने के उद्देश से इन्हें नगर पंचायत या फिर नगर पालिका परिषद बनाने का विचार किया है। नगर विकास विभाग द्वारा सीमा विस्तार वा नई निकायों के गठन का काम जनगणना की तैयारियों के चलते रोक दिया गया था। परंतु 31 दिसंबर तक जनगणना का काम नहीं होना है। इसलिए नगर विकास विभाग तब तक नई पंचायतो वा नगर पालिका परिषद बनाने का काम करेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.