गुरुवार, 19 नवंबर 2020

1 करोड़ जीतने के बाद आइपीएस ने खरीदी मैगी

केबीसी में 1 करोड़ जीतने के बाद हिमाचल की आइपीएस अफसर ने खरीदी मैगी, निकली ऐसी चीज खुशी का नहीं रहा ठिकाना


शिमला। हिमाचल की आईपीएस आॅफिसर मोहिता शर्मा गर्ग ने कौन बनेगा करोड़पति के 12वें में 1 करोड़ रुपये जीतने के बाद मैगी एक छोटी पैकेट खरीदी। इस पैकेट में उन्हें एक नहीं बल्कि मसाले के दो पैकेट मिले। इसके बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने इसके बाद अपने आॅफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया। आईपीएस मोहिता शर्मा ने इस ट्वीट के माध्यम से बताया कि उन्हें मैगी में एक नहीं दो-दो मसाले का पैकेट मिला। उन्होंने कहा कि इसे कहते हैं किस्मत। उन्होंने 12 रुपये वाली मैगी खरीदी थी, जिसमें दो मसाले के पैकेट निकले थे। मैगी के एक पैकेट में एक मसाले का पैकेट होता है लेकिन उनके मैगी से दो मसाले का पैकेट निकला। इस पर उन्होंने ट्वीट कर लिखा, एक करोड़ जीतने के बाद के पैकेट में 2 मसाला पाउच मिले। कभी सोचा नहीं था कि इतना भाग्यशाली होगा।                     


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...