रविवार, 4 अक्टूबर 2020

युवक की हत्या के 3 आरोपी किए गिरफ्तार





नरेश राघानी


रेवाड़ी। बहुचर्चित भीम हत्याकांड मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इसमें दो नाबालिग हैं। ये वारदात रेवाड़ी के मुंडनवास गांव में हुई थी। तभी से बदमाशों का सुराग लगाने के लिए पुलिस की कई टीमें जगह-जगह दबिश दे रहीं थी।


दरअसल कसोला थाना क्षेत्र के गांव मुंडनवास निवासी 22 वर्षीय युवक भीम सिंह की तीन दिन पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। भीम सिंह अपने घर से खेतों की तरफ घूमने के लिए चला गया था। जब वो रात 9 बजे वापस आ रहा था, तो श्मशान घाट के निकट बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल व पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रेवाड़ी के डीएसपी अमित भाटिया ने बताया कि मृतक के परिजनों ने पांच लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था। तभी से पुलिस इन बदमाशों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी। बीती रात पुलिस ने तीन बमदाशों को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें एक की पहचान गांव के ही योगेश उर्फ गोलू के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने वारदात में प्रयोग की गई बाइक और एक पिस्तौल बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि नाबालिग आरोपियों को अदालत में पेश कर बाल सुधार गृह में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के परिवार के सदस्य की 27 साल पहले गांव में हुए मर्डर का बदला लेते हुए इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया।






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...