फिर से शुरू हुई तेजस एक्सप्रेस ट्रेन, वृत रखने वाले यात्रियों को मिलेगी फलाहार की सुविधा
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। भारत की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस आज से अपनी सेवाएं शुरू कर रही हैं। इन ट्रेनों को एक बार फिर शुरू करने के साथ ही आईआरसीटीसी ने पैसेंजर्स के लिए कुछ गाइडलाइंस भी जारी किया है। ऐसे में अगर आप भी इन ट्रेनों से ट्रैवल करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए इन गाइडलाइंस के बारे में जानना जरूरी है। आईआरसीटीसी ने एक बयान जारी कर कहा है कि तेजस एक्सप्रेस मैनेज करने वाले सभी कर्मचारियों को विशेष ट्रेनिंग दी गई है, ताकि कोविड-19 संक्रमण के लिए सभी प्रोटोकॉल को हर स्तर पर अपनाया जा सके। पैसेंजर्स और स्टाफ की सुरक्षा को सबसे वरीयता दी जाएगी। पैसेंजर्स की सुरक्षा के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर जारी किया गया है। एक बार बैठने के बाद पैसेंजर्स को अपने सीट्स एक्सचेंज करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सभी पैसेंजर्स और स्टाफों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। सभी के लिए अपने स्मार्टफोन में ‘आरोग्य सेतु’ ऐप इंस्टॉल करना अनिवार्य होगा। टिकट बुकिंग के समय सभी पैसेंजर्स को इस बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। सभी पैसेंजर्स को ट्रैवल से पहले कोविड-19 प्रोटेक्शन किट दिया जाएगा। इस किट में हैंड सैनिटाइजर की एक बॉटल, एक मास्क, एक फेस शिल्ड और एक जोड़ी ग्लव्स होंगे। ट्रेन कोच में एंट्री से पहले सभी पैसेंजर्स की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी और हैंड सैनिटाइज कराया जाएगा। पैंट्री एरिया और शौचालय को समय-समय पर डिसइन्फेक्ट किया जाएगा। पैसेंजर्स के सामान व बैग को भी डिसइन्फेक्ट किया जाएगा। इसके लिए अलग से स्टाफ लगाए जाएंगे। कोच के अंदर उन जगहों को समय-समय पर साफ किया जाएगा, जो बार-बार टच किए जाते हों। सर्विस ट्रे और ट्रॉली को भी डिसइन्फेक्ट किया जाएगा। व्रत रखने वाले पैसेंजर्स के लिए फल
एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए तेजस ट्रेनों में डायनेमिक प्राइसिंग नहीं लागू किया जाएगा। चूंकि, आज से नवरात्र भी शुरू हो रहा है। इसी को देखते हुए आईआरसीटीसी पैसेंजर्स को फल भी उपलब्ध कराएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.