वैश्विक स्तर पर कोविड-19 के मामले 3.7 करोड़ के पार।
वाशिंगटन डीसी। वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 3.7 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है, जबकि संक्रमण से हुई मौतों की संख्या 1,071,400 हो गई है। यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने रविवार को दी। विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि रविवार की सुबह तक कुल मामलों की संख्या 37,087,467 हो गई, वहीं मृत्यु दर बढ़कर 1,071,399 हो गई थी।
सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोविड-19 प्रभावित देश है। यहां संक्रमण के 7,711,079 मामले और उससे 214,337 मौतें दर्ज की गई हैं। वहीं मामलों की दृष्टि से भारत 6,979,423 आंकड़ों के साथ दूसरे स्थान पर आता है, जबकि देश में मरने वालों की संख्या 107,416 हो गई। सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण के अधिक मामलों वाले अन्य शीर्ष 15 देश ब्राजील (5,055,888), रूस (1,278,245), कोलम्बिया (902,747), अर्जेंटीना (883,882), स्पेन (861,112), पेरू (843,355), मेक्सिको (815,147), फ्रांस (732,434), दक्षिण अफ्रीका (690,896), ब्रिटेन (593,565), ईरान (496,253), चिली (479,595), इराक (400,124), बांग्लादेश (377,073), और इटली (349,494) हैं। संक्रमण से हुई मृत्यु की दृष्टि से वर्तमान में ब्राजील 149,639 आंकड़ों के साथ अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है। वहीं 10,000 से अधिक मृत्यु दर वाले देशों में मेक्सिको (83,842), ब्रिटेन (42,850), इटली (36,140), पेरू (33,158), स्पेन (32,929), फ्रांस (32,601), ईरान (28,293), कोलम्बिया (27,660), अर्जेंटीना (23,581), रूस (22,331), दक्षिण अफ्रीका (17,673), चिली (13,272), इक्वाडोर (12,188), इंडोनेशिया (11,765) और बेल्जियम (10,151) हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.