मंगलवार, 20 अक्टूबर 2020

विरोध में विधानसभा में सोए 'विधायक'

अमरिंदर सिंह सरकार की इस बात के विरोध में विधानसभा में सोए विधायक


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। राजनीति में नेताओं की पब्लिक छवि बहुत मायने रखती है। अपनी छवि को बेहतर करने के लिए और मीडिया में अपनी तस्वीरें छपवाने के लिए नेता हर दिन कुछ न कुछ करते रहते हैं। कई बार इनकी हरकतें केवल अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कवायद भर होती है। ऐसी ही एक हरकत में आम आदमी पार्टी के विधायकों ने पंजाब विधान सभा के अंदर सोकर अपनी रात बिताई। दरअसल केंद्र सरकार के कृषि बिलों की काट के लिए पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार एक विधेयक लाने की तैयारियां कर रही है। आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल के विध्यक मांग कर रहे हैं कि इस अध्यादेश की कॉपी उन्हें पहले दिखाई जाए। हालांकि नियमानुसार चर्चा के लिए बिल पेश होने से पहले उसकी कॉपी सभी सदस्यों को भेजी जाती है लेकिन विरोधी दलों की मांग थी कि यह कॉपी उन्हें कल ही दी जाए।  इस छोटी सी की मांग लिए उन्होंने विधानसभा के अंदर सो कर रात बिताई और अपना विरोध दर्ज कराया। आपको बता दें कि सोमवार सुबह से पंजाब विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र शुरू हो गया। इस विशेष सत्र में राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आज एक विधेयक लाएंगे। विधेयक को मंजूरी के लिए सदन में पेश किया जाएगा।           


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

क्रिकेटर चोपड़ा ने 'बीसीसीआई' पर सवाल उठाएं

क्रिकेटर चोपड़ा ने 'बीसीसीआई' पर सवाल उठाएं  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने युजवेंद्र चहल को लेकर बीसीसीआई प...