शनिवार, 31 अक्तूबर 2020

विरोध में जमीयत का फ्रांसीसी राष्ट्रपति को ज्ञापन

फ्रांस में पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की शान में की गई गुस्ताखी के विरोध में जमीयत ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन।


सहारनपुर। फ्रांस में नबी ए पाक हजरत मोहम्मद साहब की शान में की गई गुस्ताखी और फ्रांस के राष्ट्रपति द्वारा उसका समर्थन किए जाने के विरोध में दुनिया भर में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को जमीयत उलेमा ए हिंद की रामपुर मनिहारान यूनिट द्वारा राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर फ्रांस से राजनयिक संबंध खत्म करने की मांग की और फ्रांस के इस नाक़ाबिल ऐ बर्दाश्त कार्य का विरोध किया। इस अवसर पर उलेमा जिला सहारनपुर के अध्यक्ष मौलाना जहूर क़ासमी ने कहा कि नबी की शान में गुस्ताखी कोई भी मुसलमान बर्दाश्त नहीं कर सकता है। और हजरत मोहम्मद साहब के का सम्मान हमारा धार्मिक और मानवी फ़रीज़ा है।उन्होंने पूरी इंसानियत को भाईचारे और मानवता का संदेश दिया है। कासमी ने फ्रांस के इस ग़लत कार्य का कड़े शब्दों में विरोध करते हुए इसकी निंदा की और भारत सरकार से भी विरोध दर्ज कराने की मांग की।
जमीअत उलमा हिंद के वरिष्ठ पदाधिकारी मौलाना मौलाना शमशीर कासमी ने कहा कि पैगंबर इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी और उसका समर्थन करने से पूरी दुनिया के अरबों मुसलमानों को दुख पहुंचा है। उन्होंने कहां के मुसलमान कुछ भी बर्दाश्त कर सकते हैं लेकिनआप की शान में गुस्ताखी किसी भी कीमत पर काबिले कबूल नहीं हो सकती है। मौलाना शमशीर कासमी ने कहा कि इस किस्म के गलत कार्यों का विरोध ना सिर्फ मुसलमान करें बल्कि मानवता के आधार पर हर तबके को और हर समाज को आगे आना चाहिए क्योंकि मोहम्मद साहब ने अमन शांति और भाईचारे का दुनिया को ऐसा संदेश दिया है जिस के बगैर दुनिया में शांति स्थापित नहीं हो सकती है दुनिया में शांति और अमन के लिए मोहम्मद साहब के संदेशों पर अमल करना हर इंसान की जिम्मेदारी है।
उन्होंने फ्रांस द्वारा नबी ए पाक की शान में की गई गुस्ताखी का कड़े शब्दों में विरोध करते हुए मुस्लिम देशों से खुलकर सामने आने की अपील की और दुनिया भर के मुसलमानों विशेषकर  भारत के मुसलमानों से अपील की है कि वह फ्रांस के उत्पादों का बहिष्कार करें क्योंकि अब समय आ गए हैं कि ऐसी ताक़तोंको आर्थिक तौर पर कमजोर किया जाए। इसलिए एकजुट होकर ऐसी ताकतों को आर्थिक चोट दें और प्यारे नबी की सुन्नत और तरीकों को आम करें।            


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...