संबंधित विभाग की अनदेखी! रोड पर डाल रहे निर्माण सामगी।
सतीश कुमार की रिपोर्ट
मंसूरी। पर्यटन नगरी मसूरी में इन दिनों जगह जगह निर्माण कार्य चल रहे हैं। जिस पर निर्माण सामग्री रोड पर डाली जा रही है। जिससे आम नागरिकों सहित वाहनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन संबंधित विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।मसूरी में इन दिनों चल रहे निर्माण कार्यो की सामग्री रोड पर डालने से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कैमल्स बैक रोड सहित अनेक स्थानों पर लोग निर्माण सामग्री सड़कों पर डाल रहे हैं। जिसके कारण आने जाने वालों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
वहीं दूसरी ओर संबंधित विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। मालूम हो कि कैमल्स बैक रोड पर प्रात घूमने जाने वालों का तांता लगा रहता है। लेकिन बीच रोड में निर्माण सामग्री पड़ी होने से उन्हें खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं इस मार्ग पर चलने वाले वाहनों को भी भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। रोड पर मलवा पड़ा होने के कारण उन्हें वापस लौट कर मालरोड से होकर जाना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है। कि नगर पालिका व नगर प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए ताकि कोई निर्माण सामग्री सड़कों पर न डाले अगर किसी ने डाल भी दी है। तो उसके तत्काल उठवा ले ताकि लोगों को परेशानी न हो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.