शुक्रवार, 23 अक्तूबर 2020

वायु प्रदूषण व मिशन शक्ति पर एक्टिव प्रशासन

 जनपद में वायु प्रदूषण कम करने एवं सरकार के मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग माध्यम से आयोजित होंगे कार्यक्रम


भारत स्काउट और गाइड, एनसीसी, एन एस एस महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर विभिन्न प्रतियोगिताएं कराएं आयोजित


अपर मुख्य सचिव कृषि एवं विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद के अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश


गौतम बुध नगर। जनपद के वायु प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्रों में पराली एवं कूड़ा करकट न जलाया जाए वहीं दूसरी ओर  महिलाओं एवं  बालिकाओं की सुरक्षा  सम्मान एवं उन्हें स्वावलंबी बनाने  के लिए सरकार के मिशन शक्ति  अभियान को  सफल बनाने के उद्देश्य की पूर्ति के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने के उद्देश्य से अपर मुख्य सचिव कृषि विभाग उत्तर प्रदेश शासन एवं विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन आरिका अखोरी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करते हुए जनपद के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए हैं। एन.आई.सी कक्ष कलेक्ट्रेट सुरजपुर, गौतमबुद्ध नगर में विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश सरकार बापू भवन लखनऊ द्वारा आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस में पराली और कबाड़ जलाने से होने वाले प्रदूषण नुकसान और उसकी रोकथाम करने में भारत स्काउट और गाइड ,एनसीसी और एन एस एस की भूमिका पर देवेश चतुर्वेदी अपर मुख्य सचिव कृषि ने कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल कॉलेज स्तर से बच्चों के द्वारा कोविड-19 महामारी में सुरक्षित रहते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से डिबेट, निबंध लेखन, पोस्टर प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम विद्यालय स्तर ग्राम पंचायत ब्लॉक स्तर जिला स्तर आदि पर आयोजित कर अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र/ छात्राओं को सम्मानित करने के लिए निर्देशित करते हुए शासन द्वारा जारी निर्देशों से अवगत कराया और इस अवसर पर कॉन्फ्रेंसिंग में उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड  लखनऊ से कामिनी श्रीवास्तव प्रादेशिक संगठन आयुक्त गाइड ने भी अपना प्रदेश व्यापी सहयोग इस प्रदूषण की रोकथाम के लिए डोर टू डोर कार्यक्रम के बारे में बताते हुए संगठन कि ओर से आश्वासन दिया। कॉन्फ्रेंस में जनपद की ओर से जिला अध्यक्ष एंव जिला विद्यालय निरीक्षक, गौतमबुद्ध नगर डा० नीरज कुमार पाण्डेय , जिला मुख्यायुक्त डा० राकेश कुमार राठी, जिला संगठन आयुक्त स्काउट शिवकुमार, जिला गाइड कैप्टन भारती श्रीवास्तव, ज्योर्तिमयी पाण्डेय, सुरेन्द त्यागी ने हिस्सा लिया। उपरोक्त बैठक में उत्तर प्रदेश की सभी जनपदों से शिक्षा विभाग, स्काउटिंग, एनसीसी और एनएसएस के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। यह जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर एनके पांडे के द्वारा दी गई है। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने को तैयार है 'न्यूजीलैंड'

एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने को तैयार है 'न्यूजीलैंड'  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड की टीम अगले कुछ महीनों के अंदर ...