रविवार, 18 अक्टूबर 2020

उद्यमी का ब्रिटिश पीएम से अफेयर रहा था

इस प्रधानमंत्री का था, अफेयर महिला ने किया सनसनीखेज खुलासा 


लंदन। अमेरिका की एक टेक उद्यमी ने एक अखबार को बताया है कि उसका ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ अफेयर था। महिला ने कहा कि उसका अफेयर तब था। जब बोरिस लंदन के मेयर थे। इस महिला पर कई तरह की अनियमितताओं के आरोप लग चुके हैं। द डेली मेल ने शनिवार को बताया कि जेनिफर अर्क्‍यूरी से जब पूछा गया कि क्या उनका जॉनसन के साथ अफेयर है। तो उन्होंने कहा मुझे लगता है। कि यह बिना कहे चला अर्क्‍यूरी ने आगे कहा कि जॉनसन उसे लेकर बेहद जुनूनी हो गए थे। उसी समय उनकी दूसरी पत्‍नी मरीना व्हीलर के साथ शादी हुई थी। खुद पर लगे आरोपों के सामने आने के बाद कई इंटरव्‍यू में अर्क्‍यूरी ने कहा कि उसने और जॉनसन ने एक 'बहुत ही विशेष संबंध' का आनंद लिया था। हालांकि उसने बार-बार यह कहने से इनकार किया कि उनका कोई अफेयर था। ऐसे में डेली मेल को हाल ही में दिया गया इंटरव्‍यू उन संदेहों की पुष्टि करता है। जो अर्क्‍यूरी के पहले के इंटरव्‍यू के बाद सामने आए थे। हालांकि इस पूरे मामले में डाउनिंग स्ट्रीट की ओर से अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की गई है। पहले भी सुर्खियों में आए थे जॉनसन जॉनसन 2008 से 2016 तक लंदन के मेयर थे और पिछले साल ही वह प्रधानमंत्री बने थे। एक अखबार की रिपोर्ट के आधार पर इंडिपेंडेंट ऑफिस फॉर पुलिस कंडक्ट ने सितंबर 2019 में इस मामले में जांच की शुरू की थी। जिसमें कहा गया था कि जब जॉनसन लंदन के मेयर थे। उस दौरान वे अर्क्‍यूरी के साथ अपने निजी संबंधों का खुलासा करने में नाकाम रहे थे। जबकि अर्क्‍यूरी को पब्लिक फंडिंग के जरिए हजारों पाउंड्स मिले थे।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

विभव को दी गई सुरक्षा वापस लेने की मांग

विभव को दी गई सुरक्षा वापस लेने की मांग  अमित शर्मा  चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने सोमवार को दिल्ली के पूर्...