शुक्रवार, 23 अक्तूबर 2020

थक गए नीतीश कुमार अब कुर्सी छोड़ेंः यादव

अविनाश श्रीवास्तव


नवादा। हिसुआ में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोला और कहा कि नीतीश कुमार थक गए हैं। अब इनके कुछ होने वाली नहीं है. कहते हैं तो बिहार में समुद्र हैं कि उद्योग लगेगा। हम पूछना चाहते हैं कि लालू प्रसाद ने छपरा और मधेपुरा में रेल का कारखाना लगाया क्या वहां पर समुद्र था।


तेजस्वी यादव ने कहा कि आपलोग भी महागठबंधन को जिताने के लिए संकल्प लिजिए हैं। बिहार में डबल इंजन की सरकार है. लेकिन कुछ नहीं होता है. तेजस्वी यादव ने सभा संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के किसी भी थाना, ब्लॉक में काम नहीं होता है। काम के लिए पैसा देना पड़ता है। 15 साल में बिहार में युवाओं को रोजगार नहीं मिला। बिहार में सिर्फ बदहाली है।



तेजस्वी यादव ने कहा कि हमलोग नई सोच के लोग हैं। सबको साथ लेकर चलने वाले हैं। एक बार सिर्फ आपलोग मौका दीजिए। कुछ लोग जात और धर्म के नाम पर लड़ाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन बिहार की जनता इस बार बेरोजगारी, लाचारी, भूखमरी और समस्या पर को ध्यान में रखकर वोट करें। तेजस्वी यादव ने कहा कि 9 नवंबर को लालू प्रसाद को रिहाई होने वाली है। उस दिन ही मेरा जन्मदिन है। 10 नवंबर को नीतीश कुमार की विदाई होने वाली है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने को तैयार है 'न्यूजीलैंड'

एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने को तैयार है 'न्यूजीलैंड'  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड की टीम अगले कुछ महीनों के अंदर ...