सोमवार, 12 अक्तूबर 2020

स्थानीय पत्रकार को खबर दिखाना पड़ा भारी

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


हापुड़। योगी सरकार में ग्राम खिचरा की अरबो रूपये की कीमत की ग्राम समाज की भूमी पर हो रहे अवैध कब्जे की खबर प्रकाशित करना, स्थानीय पत्रकार नफ़ीस अहमद को पड़ा भारी। अपनी तथा अपने बच्चों की जान की भीख अधिकारियों के सामने गिड-गिड़ाकर माँग रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना धौलाना छेत्र के गॉव खिचरा के राजीकीय इंटर कालिज और सड़क के बीच की बची हुई।ग्राम समाज की जमीन पर गॉव के ही दबंग और बदमाश किस्म के व्यक्ति भूरा उर्फ सराफत सईद चुन्नू शारूख अब्दुल सर्वर सदाकत नावेल पुत्रगण ना मालूम और इनके साथ 6 अज्ञात व्यक्ति जिन्होंने ग्राम समाज की खाता न0 649 पर लेंटर डाल दुकन खोके रख कर अरबो रूपये की भूमि पर कब्जा कर लिया जिसकी लिखित शिकायत गॉव के सौकीन और इनुस ने उपजिलाधिकारी धौलाना से की थी। उसी प्रार्थना पत्र के अनुसार बेस्ट मीडिया के पत्रकार नफ़ीस अहमद ने और अन्य कई अखबारों ने खबर प्रकाशित कर दी थी उसी आग बबूला होकर दिनक 5,10,20, को पत्रकार अपनी मोटरसाइकिल से खिचरा अडडे पर आया उपरोक्त सभी और इनके साथ 6 अज्ञात लोगों ने यह कहते हुए की साले बहुत बड़ा पत्रकार बनता है। तुजे जानसे मार देंगे पत्रकार किसी तरहा घर पहूचा और हार्ट अटैक के चलते बीमार हो गया प्रार्थी का पूर्व में हार्ट अटैक का इलाज दिल्ली एम्स से चला था उपरोक्त लोग दबंग है। किसी भी रेप या अन्य संगीन धाराओ में मुझे और मेरे बच्चों की हत्या गोली मारकर या सड़क हादसा करवा सकते है या किसी बहाने से जेहर भी देकर मोत घाट उतार सकते है। पत्रकार मा0 मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार डीजीपी मोहदय लखनऊ और डीएम और एसपी हापुड एसडीएम धौलाना और थाना प्रभारी को शिकायती पत्र देकर अपनी जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। फत्रकार दहसत के मारे अपने घर मे कैद होकर रहगया है।            


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...