मनोज सिंह ठाकुर
मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सोनू सूद अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। उन्होंने कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों से लेकर जरुरतमंदों की हर संभव मदद की है। लोगों ने उन्हें 'गरीबों का मसीहा' तक का दर्जा दिया है, लेकिन फिलहाल सोनू अपने ही ट्वीट को लेकर ट्रोल का शिकार हो गए हैं वो ट्विटर पर ट्रेंड हो रहें। सोनू सूद ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने एक लड़के की सर्जरी कराने का वादा किया। उन्होंने जरुरमंद यूजर को रिप्लाई करते हुए लिखा कि आपका बेटा हॉस्पिटल में एडमिट हो जाएगा। इसी हफ्ते उसकी सर्जरी होगी। अब लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि सोनू ने जिस ट्वीट का रिप्लाई किया है, वो ट्विटर अकाउंट हाल ही बनाया गया है। उसके 2-3 फॉलोअर्स ही हैं। उस अकाउंट से बमुश्किल ही ट्वीट किए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.