गुरुवार, 22 अक्टूबर 2020

शहीद स्मारको को ध्वस्त कराने का आरोप

ऋषिकेश में धार्मिक स्थलों तथा आंदोलनकारियों व शहीदों के स्थलों को ध्वस्त कराने को लेकर प्रदेश सरकार पर लगाए गंभीर आरोप


काशीपुर। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया साथ ही कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की बता दें कि दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में एकत्रित होकर उत्तराखंड की भारतीय जनता पार्टी की सरकार का पुतला दहन किया है। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार पर राज्य आंदोलनकारियों व शहीदों के अपमान करने का आरोप लगाते हुए भाजपा सरकार का पुतला दहन किया काशीपुर के चैती चौराहे पर पहुंचे दर्जनों कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की इस दौरान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा राज्य में चलाए जा रहे। अतिक्रमण विरोधी अभियान के नाम पर ऋषिकेश में कई धार्मिक स्थलों के साथ-साथ शहीद स्मारक को तोड़ दिया गया है।
उन्होंने कहा कि यह सरासर राज्य आंदोलन के शहीदों का अपमान कर रही है। जिसको कांग्रेश बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी उन्होंने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने कोर्ट के निर्देश की आड़ में सिर्फ शहीदों स्मारकों को ध्वस्त कराने का कार्य कर रही है। इस मौके पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल,प्रदेश सचिव मुशर्रफ हुसैन, जय सिंह गौतम, त्रिलोक सिंह अधिकारी, नितिन कौशिक, सचिन नाडिग, महेंद्र बेदी,इंदु मान, राशिद सुभाष पाल फारुखी, जगदीश पनेहरु, नौशाद हुसैन, रोशनी बेगम मनसूर अली मंसूरी समेत कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...