अतुल त्यागी, मुकेश सैनी, प्रवीण कुमार
"संगठन सृजन अभियान" के तहत कांग्रेसियों ने चलाया सदस्यता अभियान
हापुड़। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक गोयल के नेतृत्व में कमेटी द्वारा लगातार "संगठन सृजन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत शनिवार की रात्रि को वार्ड नंबर 24 करीमपुरा से मोहम्मद उस्मान सैफी और वार्ड नंबर 30 सराय से मुकीम खान का नाम पदाधिकारियों द्वारा वार्ड के अध्यक्ष प्रत्याशी पद के लिए भरे गए। शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने वार्डो में हो रही बैठक में बताया कि कांग्रेस की विचारधारा को मानने वाला,सक्रिय और कुशल कार्यकर्ता को ही वार्ड अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इसके साथ ही वोटर को बूथ तक वोट डलवाने की जिम्मेदारी भी वार्ड अध्यक्ष की ही होगी। शहर कोषाध्यक्ष विक्की शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी विपक्ष पार्टी है जो जनता से जुड़े मुद्दे व उनकी समस्याओं को प्रदेश में जोर शोर से उठा रही हैं। 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को टक्कर सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही देगी और प्रचंड बहुमत से उत्तर प्रदेश की सत्ता पर काबिज होगी। वार्ड नंबर 24 के करीमपुरा की अध्यक्षता सेक्टर प्रभारी नरेश कुमार भाटी व वार्ड नंबर 20 के सराय की अध्यक्षता शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने की। बैठक में एससी एसटी प्रकोष्ठ कोंगेस के जिलाध्यक्ष नरेश कुमार भाटी,अमित सैनी (शहर उपाध्यक्ष व सेक्टर प्रभारी), शहर कोषाध्यक्ष विक्की शर्मा,शहर महासचिव व सेक्टर अध्यक्ष दिनेश कुमार सैनी एडवोकेट,शहर सचिव गौरव गर्ग, शहर सचिव भरत लाल शर्मा,दीपक गुप्ता,निसार खान, खुशनूद अली,इलियास, शाहिद पहलवान,जाकिर, इसरत,इकबाल अहमद, एजाजुद्दीन,इमरान सैफी,दानिश,इसरार सैफी, सादक कुरैशी, सोनू सैफी,राजू सैफी,मोहम्मद आजम,अतीकुर रहमान,इरशाद सैफी,सद्दाम आदि ने "संगठन सृजन अभियान" में हिस्सा लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.