बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। सिद्धि विनायक एजेंसी के द्वारा कोरोना काल मे निरंतन कार्य करते हुए संधर्षशील चुनिदा डॉक्टरो को जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान की परवाह किए बिना निरन्तरं कार्य करते चले आ रहे है। उन वीर कोरोना डॉक्टर योद्धाओं को सम्मानित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि प्रयागराज फूलपुर सांसद श्रीमती संसद केसरी देवी पटेल रही कार्यक्रम का संचालन कर रहे सिद्धिविनायक एजेंसी से सुदेश कुमार सुरेश चंद्र सहित नितिन शिवहरे, नीतीश गुप्ता, डॉक्टर ऋषि सहाय, डॉ अमृता चौरसिया, डॉ अंशु योगी, डॉ मनीष राज चौरसिया सहित अनेक गणमान्य ब्यक्ति मैजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन सांसद महोदया केसरी देवी पटेल के आगमन के उपरांत शुरू हुआ। जिसमें चुनिदा डॉक्टरो को सम्मानित करते हुए उनका आभार प्रगट किया गया। उस दौरान सम्मानित होने वाले डॉक्टरो में कोविड-19 के नोडल व जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. ऋषि सहाय ने बताया इनदिनों कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है। जिस प्रकार हमारी टीम ने कोरोना पॉजिटिव मरीजो को ढूंढ-ढूंंढ कर असोलेट कराने में दिन रात कार्य किया और कोरोना महामारी को फैलने से रोका वह प्रसानीय व वंदनीय है परतु आज खतरा अधिक बढ़ गया है। अगर हम लोगो ने थोड़ी सी भी लापरवाही की तो परिणाम भयावत हो सकती है आने वाले सर्दियों के दौरान यह महामारी काफी घातक हो जाती है इसका सिर्फ एक ही उपाय दो गज दूरी मास्क है जरूरी ही है।
उस दौरान कार्यक्रम संचालन सिद्धि विनायक एजेंसी के सुदेश कुमार ने कहा कोरोना महामारी में दैरान विभिन्न क्षेत्रों के लोगो ने अपनी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जिसमे पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी, सफाईकर्मी, समाजसेवी संगठन, व चिकित्साकर्मी आदि शामिल है। कोरोना महामारी को नियंत्रित करने में कोविड-19 के नोडल व जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. ऋषि सहाय के टीम ने बिना छुट्टी लिए दिनरात कार्य करते हुए मिशाल कायम किया है। उनकी जितनी भी प्रसंसा की जाए कम है उन्होंने डॉक्टरो की गरिमा को उच्च शिखर तक पहुचाया है। उन्हें व उनकी टीम को प्रसस्ति पत्र और यलईडी टीवी देकर सम्मानित करते हुए मैं गर्व महसूस कर रहा हु
इसके अलावा सांसद केसरी देवी पटेल ने उन डॉक्टरो को प्रभार प्रगट करते हुए प्रसंसा की मौजूद लोगों ने भी उनका अभिनदंन किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.