रविवार, 4 अक्टूबर 2020

सलमान की शादी को लेकर की भविष्यवाणी

सलमान खान कि शादी को लेकर भविष्यवाणी।


मुंबई। बिग बॉस 14 में इस बार एक ज्योतिषी ने भी भाग लिया और उनकी एंट्री ने इस सीजन के ग्रैंड प्रीमियर को काफी इं​ट्रेस्टिंग बना दिया। शो में ज्योतिष के रूप में पंडित जनार्दन ने गेस्ट के तौर पर वीडियो चैट के जरिए हिस्सा लिया। इस समय शो के दो कंटेस्टेंट एजाज खान और निकी तंबोली सेट पर मौजूद थे। सलमान खान ने पंडित जनार्दन से इन दोनों के भविष्य के बारे में पूछा तो पंडित जी ने जवाब दिया कि निकी देखने में भले ही गाय की तरह सीधी दिखती हैं लेकिन, वह बहुत चतुर हैं और अपने करियर में बहुत आगे जाएंगी। पंडित जी ने निकी के बाद एजाज का भविष्य बताते हुए कहा कि आपको हमेशा अपने दिल की सुननी चाहिए और किसी के कहने या बहकावे में आकर कोई भी कदम नहीं उठाना चाहिए।
दोनों का भविष्यफल जानने के बाद सलमान खान ने मजाकिया अंदाज में पंडित जी से पूछा कि आपने तो छह साल पहले कहा था कि अगले साल मेरी शादी हो जाएगी लेकिन, ऐसा तो कुछ भी नहीं हुआ। इस सवाल पर शो में मौजूद ऑडियंस के ठहाके छूट पड़े। हालाांकि सलमान यहीं नहीं रुके। उन्होंने पंडित जी से कहा कि क्या कोई ऐसा उपाय है जिससे कभी शादी न हो।
इस सवाल पर पंडित जी ने कहा कि आपकी शादी का ग्रह बना था लेकिन वह किसी कारण से टल गया। सलमान ने इस पर पूछा कि क्या अब मेरी शादी के योग बन रहे हैं तो पंडित जनार्दन ने कहा कि आपकी शादी के योग टल गए हैं। आपको बता दें कि बिग बॉस सीजन 14 की शनिवार से औपचारिक शुरुआत हो गई है। इस सीजन में बिग बॉस के 3 एक्स विनर को मॉनिटर के तौर पर बुलाया गया है। मॉनिटर के तौर पर बुलाए गए सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान का काम सीजन 14 में शामिल कंटेंस्टेंट को मॉनिटर कर ये बताना है कि किसे बिग बॉस के घर में बने रहना चाहिए और किसे बाहर का रास्ता दिखा दिया जाए।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...