शनिवार, 24 अक्टूबर 2020

सैफ अली ने शाहरुख खान को मारा चाकू

बिलासपुर। शाहरूख खान पिता फैय्याद खान उम्र 29 वर्ष निवासी मुरूम खदान अशोक नगर सरकंडा का शनीचरी बाजार सरकंडा से अपने टी.वी.एस. लूना मोटर सायकल में सब्जी लेकर अशोक नगर आया। फिर अपने दोस्त फैजल से रूक कर बात करने लगा उसी समय मुरूम खदान निवासी शैफ अली आया और ” मेरी बीबी को गलत नजर से देखते हो कह कर मां बहन की गाली गलौच करते हुए अपने पास रखे हुए धारदार चाकू से जान से मारने की नियत से पेट में दो बार वार कर चोट पंहुचाया।


             

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बार-बार विदेश जाने वाले 'पीएम' कुवैत रवाना हुए

बार-बार विदेश जाने वाले 'पीएम' कुवैत रवाना हुए  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष ...