बुधवार, 21 अक्टूबर 2020

सड़कों पर धूल की समस्या कर्मियों को सौंपी

अश्वनी उपाध्याय


गाज़ियाबाद। नगर निगम ने शहर की विभिन्न जोन्स से पिछले 4 दिनों में 75,216 किलो धूल एकत्र की है। दरअसल यह नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर की उस मुहिम के तहत किया गया जिसमें उन्होंने निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में बैग बांट कर उनमें सड़कों पर फैली धूल एकत्र कराना शुरू किया था। सफाई कर्मियों को बैग बांटते समय उनसे अनुरोध किया गया था कि वे सफाई के दौरान मिलने वाली धूल को इन बैग्स में इकट्ठा करें। नगर निगम द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार चार दिनों के इस अभियान के बाद निगम के निर्माण विभाग को 6-6 किलो के कुल 12,536 बैग प्राप्त हुए हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...