थाना बिहारीगढ में किया गया महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन-समाज सेवी ङा. जया चौहान ने रिबन काटकर किया शुभारम्भ
सहारनपुर। थाना बिहारीगढ में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बिहारीगढ थाने में स्थापित किए गए महिला हेल्प डेस्क का उदघाटन समाज सेवी ङा. जया चौहान ने रिबन काटकर किया - इस दौरान उन्होंने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान से महिलाओं और बालिकाओं को काफी फायदा होगा और वे बेखौफ होकर अपने स्कूल कॉलेज और ऑफिस जा सकेगी। उन्होंने छात्राओं से आह्वान करते हुए कहा कि वे कभी भी खुद को असुरक्षित या उत्पीड़ित महसूस करे तो तुरंत हेल्पलाइन नम्बर्स पर कॉल करे।
थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि पुलिस महिलाओं और बालिकाओं के सम्मान व सुरक्षा के लिए हर समय तैयार है- इस मौके पर मा नगेन्द्र सिंह सैनी,दीपा गोयल,सुमन गोयल,राखी गोयल,रुक्मणी सैनी,गीता धीमान,सविता देवी,नेहा गुप्ता, एस एस आई कौशल गुप्ता,एस आई यशपाल सिह सोम, पुष्पेन्द्र कुमार,सुनील कुमार,मोहित कुमार, अमित कुमार, दीपक व महिला हेल्प डेस्क आदि सैकङो महिलायें व बालिकाएं मौजूद रहे।
रिपोर्ट:नवाजिश खान /डिम्पल धीमान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.