सोमवार, 12 अक्तूबर 2020

राम मनोहर लोहिया ने जनता को नारा दिया

भानु प्रताप उपाध्याय


जलालाबाद (शामली)। समाजवादी पार्टी कार्यलय पर समाजवादी विचारधारा के मज़बूत डॉ, रामनोहर लोहिया को 53 वी पुण्यतिथि पर समाजवादी पिछड़ा वर्ग द्वारा श्रन्धांजलि अर्पित की गई। जिसमे अब्दुल गफ्फार मलक जिलाध्यक्ष ने कहा की डॉ राममनोहर लोहिया समाजवाद की एक मज़बूत नीव थे। जो हमेशा समाजवाद के इतिहास मे जिन्दा रहेंगे। रविंद्र प्रधान जोगी (प्रदेश सचिव )ने कहा की डॉ लोहिया जी ने भेदभाव को ख़त्म करने के लिए रोटी और बेटी का नारा दिया। विपिन सैनी ने कहा की की जे. पी. आंदोलन मे भी अहम भूमिका निभाई। समीर मंसूरी ने युवाओं की और से समाजवादी सिद्धांत पर चर्चा की। खुशनूद समाजसेवी आरिफ, रामकुमार कश्यप, पिंकू कश्यप, आजम मंसूरी, सोयब आशिफ़, साकिर कुरैशी, सहबाज कुरैशी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...