कुछ लोग दलित और मुस्लिमों को इंसान नहीं मानते – जातिगत राजनीति में जमीन तलाशते राहुल गांधी का योगी पर तंज़
लखनऊ। आगामी उपचुनावों के दृष्टिगत कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल वायनाड से सांसद राहुल गांधी का दलित और मुस्लिम वोटों को संगठित करने का प्रयास लगातार जारी है। उत्तर प्रदेश में खत्म हो चुकी कांग्रेस पार्टी को लग रहा है कि चूंकि हाथरस कांड में पीड़ित महिला दलित समाज से संबंध रखती है इसलिए इसे सवर्णों के खिलाफ मुद्दा बना कर दलितों को अपनी ओर लाया जा सकता है। इस प्रयास में युवा दलित नेता चंद्रशेखर आजाद कांग्रेस का गेम प्लान खराब कर रहे हैं। यही कारण है कि राहुल गांधी अपने राजनैतिक ट्यूटरों से शिक्षा लेकर कुछ ऐसे बयान दे रहे हैं जो समाज के लिए विघटनकारी साबित हो रहे हैं। इसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाथरस केस में आज फिर एक ट्वीट करते हुए कहा, शर्मनाक सच्चाई ये है कि कई भारतीय दलित, मुसलमान और आदिवासियों को इंसान समझते ही नहीं है। मुख्यमंत्री और उनकी पुलिस कहती है कि किसी का रेप नहीं हुआ था। क्योंकि उनके लिए और कई दूसरे भारतीयों के लिए वो पीड़िता कोई नहीं थी।
राहुल गांधी इससे पहले भी यूपी सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि मुझे थोड़ा सा धक्का लग गया तो कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन पूरे देश को धकेला जा रहा है। काम है। देश की जनता का रक्षा करना। ऐसी सरकार के खिलाफ हम खड़े होंगे तो धक्का लगेगा, लाठी लगेगी खा लेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.