राहुल गांधी का हरियाणा भ्रमण मौलिक अधिकार: सुनीता दुग्गल।
राजेन्द्र कुमार
सिरसा। हरियाणा में सिरसा की सांसद व भाजपा नेता सुनीता दुग्गल ने कहा कि कांग्रेसी नेता राहुल गांधी का हरियाणा में भ्रमण करना मौलिक अधिकार है, बशर्ते कि वह कानून हाथ में ना लें। सुनीता दुग्गल आज यहां राहुल गांधी के हरियाणा व पंजाब में भ्रमण को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रही थी। साथ ही सुनीता दुग्गल ने हाथरस में हुए कांड पर कहा योगी सरकार ने संबंधित पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर सही समय पर सही कदम उठाया है, उन्होंने कहा इस घटना के प्रति जिम्मेवार लोगों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए। उन्होंने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अटल टनल देश को समर्पित करने पर बधाई दी और कहां अब लेह और लद्दाख का रास्ता सुगम हुआ है। सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा की कृषि संशोधन विधेयक लाने की आरंभ में बात कांग्रेस ने ही की थी जो कि आज सस्ती राजनीति बटोरने के लिए इसका विरोध कर रही है सांसद दुग्गल ने कल डबवाली वोडा हमें काले झंडे दिखाए जाने की बात पर कहा कि काले झंडे दिखाए जाने में किसान नहीं बल्कि कांग्रेसी थे ।उन्होंने तीनों कृषि विधेयकों की वकालत करते हुए कहा कि यह किसान और व्यापारी के हित में है इन बिलों के लागू होने से किसान की आर्थिक स्थिति में इजाफा होगा। उन्होंने कहा कि अब किसान अपनी फसल को किसी भी मंडी में बेचने के लिए आजाद हैं।उन्होंने कहा नई नीति के तहत बड़े उद्योग घरानों से एमओयू कर अपनी फसल का बढ़िया भाव किसान ले सकता है ।उन्होंने कहा कि किसानों को उग्र प्रदर्शन करनेबकि बजाय तीनों अध्यादेश को गौर से समझना चाहिए । इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश चोपड़ा ,पूर्व विधायक मक्खन लाल सिंगला व पदम जैन भी मौजूद थे। सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा भारतीय जनता पार्टी की पहली सरकार है जो किसान की फसल एमएसपी पर खरीद रही है अब से पहले की सरकारों ने किसान को एमएसपी के नाम पर गुमराह किया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि हरियाणा में किसान की फसल का दाना दाना खरीदा जाएगा। उन्होंने बाजरा व अन्य फसलों की खरीद में बरती जा रही कोताही पर जिला प्रशासन के अधिकारियों को सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री कृषि बीमा योजना का जिक्र करते हुए का किसान को आज उसकी खराब हुई फसल का तुरंत मुआवजा मिलता है किसानों को हाल ही में खराब हुई फसल के बदले तीन किस्तो 2-2 हजार रुपए मिले हैं जबकि पूर्व के शासन के चलते दो-दो रुपए मिलते थे। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे फसल चक्र अपनाएं। उन्होंने कहां की आज देश में जमाना बदला है किसानों को चाहिए की फल व सब्जी की फसल बोयें ताकि उनकी आर्थिक स्थिति और सुदृढ़ हो सके। डबवाली व कलावाली में कल किसानों द्वारा दिखाए गए काले झंडे व सिरसा में कम समय रहने की खबर पर सुनीता दुग्गल मीडिया पर बरसी और कहां की तोड़ मरोड़ कर खबरें पेश करने वाले पत्रकारों के खिलाफ वह मुकदमा दर्ज करवाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.