रविवार, 4 अक्टूबर 2020

प्वाइंट टेबल, कौन सी टीम किस स्थान पर

जानिए प्वाइंट टेबल में कौन सी टीम किस पोजिशन पर है, दिल्ली कैपिटल्स फिर बनी नंबर वन।


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। आईपीएल सीजन-13 में हर दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक और हाईवोल्टेज घमासान देखने को मिल रहा है, आईपीएल के मौजूदा सीजन में सभी टीमों 4-4 मैच खेल लिए हैं और जैसे जैसे मैच होते जा रहे हैं, प्वाइंट टेबल का घमासान भी दिलचस्प होता जा रहा है।
पॉइंट टेबल की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स की युवाओं की टीम इस बार आईपीएल सीजन-13 में कमाल का खेल दिखा रही है चार मैच में तीन जीत एक हार के साथ दिल्ली कैपिटल्स की टीम टॉप पर बनी हुई है।
तो वहीं दूसरे नंबर पर विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है, इस टीम ने भी चार मैच में तीन जीत दर्ज की है 1 में हार मिली है लेकिन नेट रन रेट में यह दिल्ली से कम है जिसके चलते दूसरे पोजिशन पर है।
मुंबई इंडियंस की बात करें तो चार मैच में इस टीम ने दो मैच जीते हैं दो हारे हैं, इसके साथ ही  मुंबई इंडियंस की टीम पॉइंट टेबल में तीसरे पोजीशन पर है।
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर है इस टीम ने भी चार मैच में दो मैच में जीत दर्ज किए हैं लेकिन नेट रन रेट में यह मुंबई से कम है जिसके चलते ये प्वाइंट टेबल में चौथे पोजिशन पर है।
बात कोलकाता नाइट राइडर्स की करें तो इस टीम को अपने पिछले मुकाबले में जो दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेला गया गया है, उसमें मिली हार से इसे काफी नुकसान हुआ है. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पॉइंट टेबल में पांचवें नंबर पर हैं और इस टीम ने चार मैच में दो मैच में जीत हासिल की है दो मैच में टीम को हार मिली है और इसका नेट रन रेट सनराइजर्स हैदराबाद से कम है जिसकी वजह से इसे पांचवे नंबर पर आना पड़ा है।
बीते शनिवार को राजस्थान रॉयल्स की टीम को भी हार मिली है इसलिए यह पॉइंट टेबल में छठे नंबर पर आ गई है चार मैच में इस टीम ने दो मैच में जीत हासिल की है दो मैच में टीम को हार मिली है राजस्थान रॉयल्स को शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु की टीम ने हराया तो वहीं सातवें पोजीशन पर किंग्स इलेवन पंजाब की टीम है। इस टीम को चार मैच में एक जीत मिली है तीन हार है तो वहीं आठवें नंबर पर सबसे आखरी पोजीशन पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम है। इस टीम को चार मैच में 1 जीत मिली है जबकि तीन हार का सामना करना पड़ा है. और नेट रनरेट में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम से कम है जिसके चलते ये टीम प्वाइंट टेबल में आखिरी पोजिशन पर है।
बहरहाल ये प्वाइंट  टेबल का खेल अभी और रोमांचक और दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि जैसे जैसे आईपीएल सीजन-13 में मुकाबले होते जाएंगे सभी टीमों के बीच प्वाइंट टेबल में टॉप में जगह बनाने के लिए जबरदस्त संघर्ष देखने को मिलेगा।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...