मंगलवार, 20 अक्टूबर 2020

पुलिस ने अवैध कारोबार पर कसा शिकंजा

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


बहादुरगढ़ पुलिस ने अवैध शराब कारोबार पर कसा शिकंजा, दो भट्टी, भारी मात्रा में अवैध शराब, लाहन के साथ चार दबोचा


हापुड़। अवैध शराब कारोबार पर बहादुरगढ़ पुलिस लगातार छापेमारी कर अवैध शराब की दो भट्टी 200 लीटर कच्ची शराब, 900 लीटर लाहन नष्ट करते हुए शराब बनाने के उपकरण बरामद किए। बहादुरगढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पलवाडा के जंगल में अवैध शराब कारोबार की सूचना पर जब छापेमारी की तो मौके से चलती दो शराब की भट्टी और चार शराब तैयार करने वाले दबोचकर वैधानिक कार्यवाही की। थाना बहादुरगढ़ प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जब बहादुरगढ़ थाना प्रभारी नीरज कुमार एस आई देवेन्द्र कुमार गौतम, क्राइमडिटैक्सन टीम से अजय कुमार,  सुनील चौधरी, रविन्द्र आदि ने छापेमारी की तो पलवाडा के जंगल खादर में शराब तोड़ते हुए तेजपाल पुत्र डोरी, नैनू पुत्र महाबीर को हिरासत में लिया गया और जिनके पास से मौके से दो शराब की भट्टी, 200 लीटर कच्ची तैयार शराब 900 लीटर लाहन नष्ट गैस सिलेंडर 15 लीटर वाला पतीला रेगुलर सभी उपकरण बरामद कर वैधानिक कार्यवाही की गयी है।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से 10 फरवरी के बीच आएगी। मुख्य...