भानु प्रताप उपाध्याय
शामली। गांव पांथुपुरा के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान व सचिव पर शिकायत करने पर फर्जी मुकदमें दर्ज कराने तथा अनावश्यक दबाव बनाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में ग्रामीणों ने संपूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी से शिकायत कर जांच कर कार्रवाई की मांग की है। गांव पांथुपुरा में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर शिकायत कर्ताओं के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाया है ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान विनोद कुमार ने लोहिया आवास में धोखाधड़ी से पैसे निकाल लिए जिसकी शिकायत गांव निवासी कमलेश देवी, राजकुमार, राजेश देवी ने जिलाधिकारी से की थी शिकायत के बाद ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों पर फर्जी तरीके से मुकदमें दर्ज करा दिए तथा अनावश्यक दबाव बनाकर शिकायत वापस लेने का आरोप लगाया है इस संबंध में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान की ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत तथा ग्रामीणों पर दर्ज फर्जी मुकदमे की निष्पक्ष जांच करा कर कार्रवाई की मांग की है। मांग करने वालों में धर्म सिंह, सूरत सिंह, रामकुमार, सितार सिंह, राजकुमार, जय भगवान आदि शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.