सोमवार, 26 अक्टूबर 2020

फ्रांसः मुस्लिम कट्टरपंथियों के खिलाफ ऑपरेशन

अंकारा/ पेरिस। फ्रांस में एक शिक्षक का सिर काटने की घटना के बाद से ही मुस्लिम कट्टरपंथियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है। इस दौरान फ्रांसीसी पुलिस ने सैकड़ों संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जबकि कई धार्मिक संस्थाओं को बंद किया गया है। फ्रांस की इस कार्रवाई से मुस्लिम जगत का नया खलीफा बनने की कोशिश कर रहे तुर्की के राष्ट्रपति रेचप तैय्यप एर्दोगन को मिर्ची लग गई है। उन्होंने सीधे-सीधे फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रों को दिमागी जांच करवाने की सलाह दे डाली। तुर्की के राष्ट्रपति के इस बयान से भड़के फ्रांस ने अपने राजदूत को अंकारा से वापस बुला लिया है। मेक्रों के कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा कि आक्रोश और अपमान एक विधि नहीं है। ग्रीस मुद्दे पर पहले से ही तुर्की और फ्रांस में तनाव है। ऐसे में तुर्की के राष्ट्रपति के इस भड़काऊ बयान से दोनों देशों के बीच संबंध और खराब होने का अंदेशा है। एर्दोगन ने मध्य तुर्की के शहर कासेरी में एक भाषण में कहा कि मैक्रों कहे जाने वाले इस व्यक्ति की मुस्लिम और इस्लाम के साथ क्या समस्या है? मैक्रों को मानसिक इलाज करवाने की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा कि किसी राष्ट्रप्रमुख को क्या कहा जा सकता है जो धर्म की स्वतंत्रता को नहीं समझता है और जो अपने देश में रहने वाले लाखों लोगों के लिए इस तरह से व्यवहार करता है जो एक अलग धर्म को मानने वाले हैं।                


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...