पत्रकारों पर झूठे मुकदमे वापस लेने को लेकर चाँदपुर तहसील में पत्रकारों ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
चाँदपुर। पत्रकारों के खिलाफ की जा रही उत्पीड़न कार्रवाई पर अंकुश लगाए जाने व दर्ज झूठे मुकदमे वापस लेने के लिए पत्रकारों ने एक जुट होकर महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार चांदपुर को सौपा। प्राप्त समाचार के अनुसार बिजनौर पुलिस द्वारा पत्रकारों का उत्पीड़न किया जा रहा है। 20 दिसंबर 2019 को बिजनौर में सीएए एनआरसी के विरोध में हुए प्रदर्शन के संबंध में एफआईआर में नाम ना होने के बाद भी जांच अधिकारी उप निरीक्षक ने पत्रकार समीउल्लाह, पत्रकार मुसव्विर हुसैन, पत्रकार आसिफ अंसारी का नाम जानबूझकर चार्ज सीट में शामिल किया है, जो सरासर गलत है। वह पूर्ण रुप से झूठा है, इतना ही नहीं महिला कांस्टेबल द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर पर लगाए गए आरोपों के बाद भी, इन्हीं तीनों पत्रकारों के खिलाफ साजिशन कार्रवाई की जा रही है। चार्ज सीट लगाने वाले उप निरीक्षक को पुलिस अधीक्षक द्वारा निलंबित किया जाना साबित करता है, की गई कार्रवाई गलत है। पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही से पत्रकारों में रोष है। बिजनोर पुलिस द्वारा झूठे मुकदमे वापस लिया जाए। इस मौके पर अब्दुलरहमान, रईस अहमद, अतीक अहमद, शेख समीम, फैसल शेख, तारिक शेख, मुंसी अतीक अहमद, जितेंद्र उर्फ जीतू शर्मा, बनने अली, सलीम अहमद आदि पत्रकार मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.