चेंबर चुनाव: ललित जैसिंघ-राजेश वासवानी प्रवक्ता बनाए गए
रायपुर। व्यापारी एकता पैनल के अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी द्वारा आगामी चेंबर चुनाव में प्रत्याशियों के चयन हेतु चयन समिति का गठन किया गया। चयन समिति में प्रमुख रमेश मोदी मनोनीत किया गया है, एवं अन्य सदस्यों के नाम है। खूबचंद पारेख जी राजनंदगांव, हरचरण सिंह साहनी जी, तिलोक बरडिया,सुशील अग्रवाल, मोहन तेजवानी,जितेंद्र बरलोटा, चेतन तारवानी ,(रायपुर)संजय रुंगटा जी दुर्ग, राजेंद्र अग्रवाल रायगढ़ से हैं। चेंबर चुनाव में व्यापारी एकता पेनल के प्रत्याशियों के आवेदन सुशील अग्रवाल जी ,फैशन साड़ी केंद्र, शॉप नंबर 92, महालक्ष्मी क्लॉथ मार्केट रायपुर में 5 नवंबर 2020 तक स्वीकार किए जाएंगे सभी व्यापारी एकता पैनल के प्रत्याशियों से निवेदन है। वे अपना आवेदन बायोडाटा सहित उपरोक्त पते में जमा करें। व्यापारी एकता पेनल के अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी जी के द्वारा व्यपारी एकता पेनल के प्रवक्ता की नियुक्ति की गई है। जिनके नाम ललित जैसिंघ जी एवं राजेश वासवानी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.