कुपवाड़ा में पाकिस्तानी गोलीबारी में दो जवान शहीद, चार घायल।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सैनिकों ने गुरुवार को संघर्ष विराम का उल्लंघन कर गोलीबारी की जिसमें दो जवान शहीद हो गए और चार अन्य घायल हो गए। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने जिले के नौगाम सेक्टर में अग्रिम चौकियों और नियंत्रण रेखा से सटे रिहायशी इलाकों में बिना किसी उकसावे के अंधाधुंध गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि गोलीबारी में दो सैनिक शहीद हो गए और चार अन्य घायल हो गए। कर्नल कालिया ने बताया कि सीमा के इस ओर से सैनिकों ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया। पाकिस्तानी सैनिकों को हालांकि कितना नुकसान हुआ, यह अब तक पता नहीं चल सका है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.