योगी का नवरात्र से मिशन शक्ति और ऑपरेशन शक्ति
संदीप मिश्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बढ़ते महिला अपराध के खिलाफ विपक्ष लगातार सरकार पर हावी हो रहा है। हाल ही में हाथरस कांड को लेकर भी राज्य सरकार की फजीहत हुई है। योगी सरकार ने यूपी में महिला अपराध पर लगाम लगाने के लिए कमर कस ली है। नवरात्र से ऐसा ही एक मिशन शुरू होने जा रहा है। इस अभियान की पूरी कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। पहला चरण मिशन शक्ति होगा। जबकि दूसरा चरण ऑपरेशन शक्ति नाम का होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मिशन शक्ति अभियान की शुरुआत शारदीय नवरात्र से लेकर वासंतिक नवरात्र तक किया जाए। अभियान के पहले चरण में महिला सुरक्षा और सशक्तीकरण के सम्बन्ध में व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहीं दूसरे चरण में अभियान को ऑपरेशन के रूप में संचालित किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.