जानिये किस वजह से नहीं हो पाई किसान रैली प्रदर्शन के जरिए जताया किसानों ने आक्रोश
किच्छा। कोरोना काल के इस किसानों के महाआंदोलन में केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए किसान बिल को लेकर पूरे देश भर में आंदोलन व्याप्त है। आज किच्छा में किसानों को परमिशन ना मिलने के चलते उधम सिंह नगर के किच्छा में किसानों का आक्रोश देखने को मिला। जहां किसान बिल के विरोध में किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए नगर में ट्रैक्टरों के साथ भारी संख्या में किसानों के टै्रक्टर मे शामिल होना था। लेकिन किच्छा उपजिलाधिकारी से परमिशन ना मिलने से जुलूस नहीं निकाल पाए और किच्छा में अनाज मंडी गेट पर धरना प्रदर्शन किया। आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए कृषि बिल पारित किया है। जिसको लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। इसी के चलते किच्छा में किसान सड़को पर उतरे थे लेकिन उपजिलाधिकारी ने ट्रैक्टर रैली की परमिशन नहीं दी। जहां किसानों द्वारा किसान बिल के विरोध में प्रदर्शन करते हुए नगर में ट्रैक्टर और बाइक रैली नहीं निकाल पाए। जिसके बाद आक्रोशित किसान मंडी गेट पर प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष नारायण बिष्ट, किसान नेता सुरेश पपनेजा गणेश उपाध्याय, अरुण कुमार, संजीव सिंह, रामबाबू शुक्ला, बंटी पपनेजा, जितेंद्र सिंह, बलवंत सिंह, रमेश तिवारी, दलीप बिष्ट, परमजीत सिंह, विनोद कोरंगा, विक्रम कोरंगा, मेजर सिंह, अक्षय बाबा, अकरम खान, फिरदोस सलमानी व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.