रविवार, 11 अक्तूबर 2020

नगरपालिका के नाम पर हो रही अवैध उगाही

नगर पालिका के नाम पर ठैली चालको से हो रही अवैध वसूली।


ब्रजेश उदैनिया 
जालौन। नगर पालिका परिषद के नाम पर हो रही ठेला ठिलिया वालो से प्रतिदिन बीस रुपये अवैध वसूली से नाराज लोगों ने एक ज्ञापन अधिशाषी अधिकारी को सौंपने गये लेकिन अधिशाषी अधिकारी न मिलने पर ज्ञापन कर्मचारी को दिया। नगर में प्रतिदिन ठेला ठिलिया चलाने पर प्रतिदिन लोगों से गुंडागर्दी करके बीस रुपये लिए जा रहे है। जिसमे नगर पालिका की रसीद दी जाती है। जिससे नाराज ठिलिया चालक शाकिर कलाम, परमसुख, अरविंद, तुलाराम,  नसीरुद्दीन समेत दो दर्जन लोगों ने एक ज्ञापन नगर पालिका अधिशासी अधिकारी डीडी सिंह को देने गए थे। लेकिन अधिकारी के मिलने पर उन्होंने नगर पालिका के कर्मचारी राघवेंद्र को सौंपा जिसमें कहा गया कि वह लोग रजिस्ट्रेशन कराए तथा उसका शुल्क भी जमा करते हैं। लेकिन उसके बाद भी हम लोगों से जबरन उनसे 20 रुपये लिये जाते है विरोध करने पर ठेकेदार अपने गुंडों से जबरन गाली गलौज लड़ाई झगड़ा करते हैं। वैसे भी हम गरीब लोग किसी तरह अपनी मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं। ठिलिया चालकों ने अधिशासी अधिकारी से मांग की कि अवैध वसूली को बंद कराया जाये। तो वही मौके पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष ने इकबाल मंसूरी में भी ठेला ठिलिया चालकों से की जा रही अवैध वसूली की कड़ी निंदा की और ठेला ठिलिया चालकों को आश्वासन दिया कि वह उनके मन की बात शासन-प्रशासन सकते हैं। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष इकबाल मंसूरी, सपा नगर अध्यक्ष सोनू मंसूरी, पूर्व सभासद पप्पू चौहान, हाजी छिद्दी राईन, अशफाक राईन, अरविंद यादव, बबलू मंसूरी, अहमद राईन, मंगली राईन, इसहाक मंसूरी, डॉक्टर वारिस खान, आदि जिम्मेदार साथी मौजूद रहे।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...