रविवार, 11 अक्तूबर 2020

नगर निगम उपायुक्त सहित 2 निलंबित किए

नगर निगम उपायुक्त सहित 2 निलंबित, एक की सेवा समाप्त


इंदौर। बिंजलिया रिसॉर्ट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा के लिए नगर निगम के उद्यान विभाग द्वारा गमले भेजने के मामले में कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग को शिकायत कर नगर निगम की आयुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल को हटाने की मांग की थी। इसके तहत कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने जांच के निर्देश दिए थे। निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल ने यह जांच निगम के अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह को सौपी थी। जांच में पाया गया कि निगम अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में गमले भेजे थे। यही नहीं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान उद्यान विभाग के वाहन भी यहीं खड़े थे जो आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। मामले में आयुक्त ने दोषी नगर निगम के उपायुक्त उद्यान श्री प्रताप सिंह सोलंकी नेहरू पार्क नर्सरी प्रभारी सुभाष को निलंबित कर दिया है। वहीं झोन नंबर 19 के दरोगा उद्यान सौरभ शर्मा की सेवाएं समाप्त कर दी है।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...