अतुल त्यागी, मुकेश सैनी, प्रवीण कुमार
नारी सम्मान में डाक विभाग की अच्छी पहल
हापुड़। उत्तर-प्रदेश के जनपद हापुड़ में प्रदेश सरकार द्वारा चलाए गए मिशन शक्ति अभियान से प्रेरित होकर डाक विभाग द्वारा महिलाओं के सम्मान में एक बड़ा निर्णय लेते हुए नवरात्रि की नवमी पर कन्या भोज में उपहार स्वरूप सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 9 कन्याओं को अपने पास से जमा राशि के तहत खाता खोल कर उपहार स्वरुप प्रदान किए है। आपको बता दें कि जनपद हापुड़ में प्रदेश सरकार की महिला सशक्तिकरण एवं सम्मान योजना के लिए चलाई जा रही मिशन शक्ति योजना से प्रेरित होकर डाक विभाग द्वारा नवरात्र कन्या भोज का आयोजन करते हुए नारी सम्मान में 9 कन्या सुकन्या समृद्धि योजना के तहत मुख्य अतिथि के रुप में महिला पुलिस अंडर ट्रेनिंग क्षेत्राधिकारी रूपाली राय के हाथों से डाकघर में बड़ी बचत वाले खाते खुलवाएं हैं। इस अवसर पर हमारे मंडल प्रभारी अतुल त्यागी से बात करते हुए पोस्ट मास्टर अरुण कुमार शंखधर ने बताया कि डाक विभाग की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से नवरात्र नवमी पर 9 कन्याओं के डाक विभाग द्वारा अपने पास से खाते खोले गए है। इस खाते को 10 वर्ष से कम आयु की बेटी के लिए 250 रुपये में कभी भी खाता खोला जा सकता है। इस खाते में एक वर्ष में 1000 से लेकर डेढ़ लाख रुपए तक जमा किया जा सकता है। तथा बेटी की 21 वर्ष की आयु पूरी होने पर निकाला जा सकता है और यह राशि शादी के लिए पर्याप्त राशि होती है। जो कि डाक विभाग इस पर अधिक से अधिक ब्याज देता है। अंडर ट्रेनिंग पुलिस क्षेत्राधिकारी रूपाली रॉय ने डाक विभाग की कन्याओं के हित में खोले गये खातो के लिए जहां धन्यवाद दिया है। तो वही जनता से भी अधिक से अधिक सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खोलकर लाभ उठाने की बात कही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.